Government Jobs V/S Private Jobs में क्या अंतर है

दोस्तों आज का मुख्य सवाल है कि। सरकारी नौकरी सबसे बेस्ट है या फिर प्राइवेट नौकरी सबसे ज्यादा बेस्ट है। आज हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं।

Government Jobs-

सरकारी नौकरी के लिए आजकल कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि बहुत कम लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाती है| युवाओं के लिए बड़ी समस्या ये भी है जब वह अच्छी तरह से पढ़ाई करने के बाद उनका रुझान सरकारी नौकरी की तरफ जाता है | आर्ट या कामर्स के विद्यार्थियों के लिए ये ज्यादा सोचने वाला विषय नही है लेकिन Science के विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत बड़ा विषय है |

पिछले कुछ सालों में Engineers का स्तर बहुत कम हो गया है क्योंकि Engineering करने के बाद भी लोगों की नौकरी नहीं मिल पाती है | Engineering करने वाले विद्यार्थियों की हमेशा यही सोच रहती है कि उनकी नौकरी की शुरुवात कम से कम 25,000 रूपये प्रति महीने से शुरू हो लेकिन इस चाह में वो कई अवसर खोकर बेरोजगार रहते है |
इसी कारण से Engineering करनाले विद्यार्थियों को अपने क्षेत्रो को छोडकर Government Jobs में पटवारी या रेलवे जैसे विभागों में कार्य करने के लिए आतुक रहते हैं। जबकि वो उनके क्षेत्र से कोसों दूर है | इसलिए हम आपको सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों के फायदे बताना चाहेंगे |

 Government Jobs V/S Private Job

Government Jobs के लिए वर्तमान में सबसे ज्यादा दिक्कत मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों के लिए है क्योंकि वो उच्च वर्गीय परिवारों की तरह अपने परिवार के धंधे या अफसरों की सिफारिश पर नौकरी नही कर सकते हैं | मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों को खुद की मेहनत से Competition Exam में पास होना पड़ता है इसके लिए उनके घर वालो की अपेक्षाए भी काफी होती है |

1 Jobs Security

Government Jobs का सबसे बड़ा फायदा Job Security है कि आपको कोई सरकारी नौकरी से निकाल नही सकता है | इसी कारण सबसे ज्यादा students का रूझान सरकारी नौकरी की तरफ जाता है कि एक बार सरकारी नौकरी लग जाने पर आपका और आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित हो जाता है | सरकारी नौकरी वाले को मासिक आय के अलावा किसी पर ध्यान नही रहता है | सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति को बहुत कम chance में नौकरी का खोने का खतरा रहता है इसलिए केवल Retirement ही सरकारी नौकरी का अंत होता है |

करने वाली कई छात्र सरकारी नौकरी में क्लर्क या डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने को तैयार हो जाते है क्योंकि उनके लिए पद से ज्यादा पैसा अधिक महत्व होता है |

2 Jobs Working Hours-

दूसरा सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको निश्चित घंटे ही काम करना पड़ता है जिसे आप 9 से 5 की जॉब भी बोल सकते है जो अलग अलग विभागों में अलग अलग हो सकती है | प्राइवेट जॉब में कई बार आपको मजबूरी में overtime करना पड़ता है लेकिन Government Jobs में ऐसी नौबत नही आती है और अगर आती भी है तो उसका अच्छा ख़ासा पैसा मिलता है | सामान्यत: सरकारी नौकरी में आठ घंटे की नौकरी होती है जिसमें उसको दैनिक जीवन के अन्य काम निपटाने में काफी समय मिल जाता है |

3 प्रोमोशन and फायदे

Government Jobs में आपको समय समय प्रमोशन  भी मिलता रहता है जिससे आपकी आय बढती रहती है जबकि प्राइवेट जॉब में सब आपके बोस पर निर्भर करता है | या तो आपको अपने बोस की चमचागिरी गिरी करनी होगी या फिर रिश्वत भी देनी पड़ सकती है। जितने समय तक आप सरकारी नौकरी करते है उतना ही आपका promotion होता जाता है | इसके अलावा आपको कई सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है जैसे कई सरकारी विभागों में आपको रहने के लिए क्वार्टर की सुविधा भी दी जाती है जबकि इनके अलावा आपको मेडिकल , हाउसिंग .लोन , बच्चो की पढाई जैसी कई सुविधाओ का लाभ मिलता है लेकिन प्राइवेट नौकरी में ये सभी सुविधाएं अपने ही पैसे से लेनी होती हैं।

4 Lesser work load and Holidays

Government Jobs की चाह रखने वाले युवाओं का इस दिशा में जाने का एक बड़ा कारण Lesser work load भी है क्योंकि सरकारी नौकरी में आपको कम से कम काम और ज्यादा से ज्यादा सुविधाए दी जाती है जिससे सरकारी नौकरी करने वाला एक राजा की तरह रहता है | ना तो उसे ज्यादा काम करने की आवश्यकता होती है ना कोई बोस होता है क्योंकि उसकी बोस तो खुद Government है | लेकिन प्राइवेट जॉब में आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। और कई सारे फ़ालतू के बोस होते हैं जो आपके ऊपर अपना रौब झाड़ते है। और बोस की हर बात को सुनना पड़ता है |

इसके आलावा Government Jobs में आपको बहुत ज्यादा छुट्टिया मिलती है  | भारतीय कैलेंडर में आपको अनेको सरकारी छुट्टियों की सूची मिल जायंगी इसके अलावा PL , CL जैसी छुट्टियाँ भी मिलती है | अगर आप शिक्षा विभाग में हो तो उसमे आपको ओर ज्यादा आराम है क्योंकि इसमें आपको हर रविवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों या सर्दियों की छुट्टियों का आनन्द भी मिलता है ।
ये जरुरी नही है कि केवल Government Jobs में ही अच्छी सुविधाए देते है आजकल कई कंपनियां प्राइवेट जॉब में भी Government Jobs से कई गुना अच्छी रहने खाने की व्यवस्था देते है जिससे उसका जीवन स्तर ओर बेहतर होता हैै।
प्राइवेट नौकरी का ये फायदा है कि आप हमेशा अच्छी आमदनी की चाह में जब चाहे कम्पनी बदल सकते है और आप पर कोई पाबंदी नही होती है | जीवन के आप किसी भी मोड़ पर हो अगर आपमें काबिलियत है तो आप jump मारकर अच्छी आमदनी पा सकते हैं | अगर आपमें काबलियत है तो प्राइवेट सेक्टर से आपको विदेश में काम करने का मौका मिल सकता है | आजकल भारत में कई बड़ी कंपनियों की शाखाएं भी विदेश में खुल गयी जो अपने employees को विदेश भेजती है जिससे ओर अधिक विदेश जाने की सम्भावनाये बढ़ जाती है |

              

Hello friends, my name is Mohit, I am the Writer and Team Member of this Portal and share all the information related to Private Jobs through this website.🔁

NCRJOB.IN: आपका विश्वसनीय जॉब पोर्टल NCRJOB.IN ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला और भरोसेमंद जॉब पोर्टल बनने में सफलता प्राप्त की है। 2020 में लॉन्च हुए इस पोर्टल ने 4-5 सालों के भीतर ही लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

NCRJOB.IN एक प्रतिष्ठित जॉब पोर्टल है, जिसकी शुरुआत 2020 में बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इस पोर्टल को काम करते हुए 4-5 साल हो चुके हैं, और इस दौरान यह लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है। हमारे इस पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं का पूर्ण भरोसा है क्योंकि हम हर नौकरी की जानकारी को पूरी तरह से वेरिफाई करके ही प्रकाशित करते हैं, ताकि उम्मीदवारों को सही और सटीक जानकारी मिल सके।

 

हमारे पोर्टल का उद्देश्य केवल नौकरी की जानकारी प्रदान करना नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों की सुरक्षा और विश्वसनीयता का भी ख्याल रखना है। इसलिए, हम विशेष रूप से उन नौकरियों की जानकारी साझा करते हैं जो बिल्कुल फ्री में होती हैं और जिनमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। हमारा यह दृष्टिकोण हमें बाजार में मौजूद अन्य जॉब पोर्टल्स से अलग और विश्वसनीय बनाता है।

NCRJOB.IN के माध्यम से अब तक लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने में मदद मिली है। हम लगातार यह सुनिश्चित करते हैं कि जो भी जानकारी हमारे पोर्टल पर साझा की जाए, वह पूरी तरह से सत्यापित और प्रामाणिक हो। इसके लिए हमारी टीम हर समय क्वालिटी और विश्वसनीयता पर ध्यान केंद्रित करती है, जिससे उम्मीदवारों को बेहतरीन सेवा मिल सके।

हमारी कोशिश रहती है कि युवाओं को सटीक जानकारी मिले और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से उन्हें बचाया जा सके। यदि किसी उम्मीदवार को हमारी सेवा के दौरान कोई शिकायत या सुझाव होता है, तो हम उसे सुनने और समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है, और हम हर समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

NCRJOB.IN ने युवाओं का विश्वास और सम्मान जीतने के लिए कड़ी मेहनत की है और आगे भी हम इस विश्वास को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर उम्मीदवार को रोजगार पाने के लिए सही मार्गदर्शन मिले और वह अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सके। यदि आप भी अपनी नौकरी की तलाश में हैं, तो NCRJOB.IN पर भरोसा करें और हम आपके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

 

 Disclaimer:

हमारे द्वारा डाली गई हर पोस्ट में, हम यह गारंटी नहीं लेते कि आपको 100% नौकरी मिल ही जाएगी। हमारा उद्देश्य है आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करना, लेकिन नौकरी पाने की अंतिम प्रक्रिया आपके प्रदर्शन, वैकेंसी की संख्या, और भर्ती की शर्तों पर निर्भर करती है। कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि कम वैकेंसी होने के कारण, कंपनी की आंतरिक नीतियों या किसी अन्य वजह से भर्ती कैंसल हो जाए, जिसके कारण आपको निराश होकर वापस लौटना पड़ सकता है। हालांकि, ऐसा बहुत ही कम होता है, लेकिन इस तरह की अप्रत्याशित स्थितियों का ध्यान रखते हुए, हम सलाह देते हैं कि आप सिर्फ एक ही कंपनी की नौकरी पर निर्भर न रहें। हमेशा अन्य कंपनियों में भी प्रयास करें और विभिन्न अवसरों का लाभ उठाएं। अगर आपकी पसंदीदा कंपनी में इस समय भर्ती नहीं हो पाती है, तो आप अगली भर्ती का इंतजार कर सकते हैं या दूसरी कंपनियों में अप्लाई करके अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।

हमारा मकसद आपकी सफलता के लिए मार्गदर्शन करना है, और हम निरंतर यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि आपको अधिक से अधिक अवसर मिलें। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद!

Comments are closed.