आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं क्या वह कंपनी फर्जी है या असली है तो यह कैसे पता करेंगे । आज की सुर्खियों में बने रहिए दोस्तो आज में बताने वाला हूं कि कौन सा कंपनी सही है और कौन सा कंपनी फर्जी है ये पता करने का एक बेहतरीन तरीका । इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद ये है कि अभी के दौर में जो बहुत सारे लोग जो बेरोजगार होते जा रहे हैं और ऐसे कंडीशन में वो चाहते हैं कि कहीं न कहीं किसी तरह उनकी नौकरी लग जाए या किसी कंपनी के लोग किसी भी तरह से काम करें इसके बदले में उनको पैसा मिले । उनको सैलरी मिले । लेकिन इस जल्दीबाजी के चक्कर में वो भूल जाते हैं कि जिस कंपनी में ज्वाइन करने जा रहे हैं वो Long Life के लिए वो कंपनी सही है या नहीं है तो असल में हुआ ये है कि बहुत सारे लोग जो फर्जी कंपनी भी बना लेते हैं या मेरे पास ये कंपनी है और आप मेरे यहां जॉब कीजिए कुछ दिन काम करवाते हैं और उसके बाद पता चलता है कि वो पैसा नहीं देता । ऐसे में जब आप जा कर के केस करते हैं तो पता चलता अरे भाई ये तो कंपनी है ही नहीं तो ऐसे कंडीशन में आपको मैं बता रहा हूं कि अगर अभी भी आप जॉब कर रहे तो आप अपने कंपनी का स्टेटस चेक कर सकते हैं । अगर इंडिया में है तो और दूसरी बात यह कि
इन फ्यूचर आप जॉब करने जाए या आपके फैमिली में कोई भी आदमी जॉब करने जाए । यह पता करें कि यह कंपनी असली कंपनी है भी या नहीं। दोस्तो इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि आप कंपनी का स्टेटस कैसे चेक करे। तो इसके लिए आपको जाना होगा मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के वेबसाइट पर और वहां पर जाने के बाद आपको कंपनी का LLP नंबर मालूम होना चाहिए जिस कंपनी में आप जाॅब कर रहे या करने वाले होंगे तो ये भी नहीं पता तो कंपनी का नाम पता हो तो कंपनी का नाम डालकर सर्च कर लीजिए ।
अगर वो कंपनी रजिस्टर नहीं होगी ये थोड़ा सा आउट करने के लिए मैं बताना चाहूंगा कि अगर आपका जिस कंपनी में जॉब करना चाहे वो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नहीं है तो फर्म के तार जुड़े हो सकते तो यहां पे सर्च नहीं होगा तो । समझेगा कि यह कंपनी फर्जी है । हां अगर कंपनी अपने नाम के आगे प्राइवेट लिमिटेड लिखता है तो ऐसे कमिशन में हर हाल में एनसीए की वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट पर डाटा एकदम हंड्रेड परसेंट होना आवश्यक है । अगर यह कंपनी फर्जी है या फेक है तो वहां इसका डाटा नहीं हो होगा।